कोरोना मामलों में हो रही है लगातार बढ़ोतरी, लोगों की लापरवाही एक बार फिर पड़ेगी भारी ?

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 847 नए मामले सामने आए हैं, और 7 हजार 985 मरीजों ने कोरोना वायरस से रिकवरी भी की है। इसी के साथ देश में 14 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत भी हो गई है।

ऐसे में सवाल ये उठते हैं कि आखिर क्या लोगों की लापरवाही देश के लिए एक बार फिर संकट के रुप में सामने तो नहीं आ रही है, कहीं लोगों का मास्क और सोशल डिस्टेसिंग को लेकर लापरवाही बरतना लॉकडाउन की ओर इशारा तो नहीं कर रहा है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में भी बीते दिनों से रोजाना कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है,बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1 हजार 323 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि राजधानी के लिए एक बड़े संकट के रुप में सामने आ रही है। दिल्लीवासी सार्वजनिक जगहों जैसे मेट्रो-बसों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के सफर कर रहे हैं।