Agnipath Protest: देश के अलग-अलग शहरों में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन,जानिए क्या है विरोध का कारण…

देश में नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ का निरंतर विरोध चल रहा है, देश के कई राज्यों में युवाओं में आक्रोश दिखाई दे रहा है।

जिसका असर देश के कई हिस्सों में हो रही उपद्रवी घटनाओं के रुप में भी देखा जा सकता है, अग्निपथ योजना के विरोध में युवा वर्ग देश के कई हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें बिहार के कई हिस्सों में रेलवे ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक को आग के हवाले कर दिया जा रहा है तो वहीं हरियाणा के कई इलाकों में भी युवा जोरों से प्रदर्शन कर रहा है। साथ ही हैदरबाद,उत्तर प्रदेश,तेलंगाना जैसे कई अन्य राज्यों में युवाओं का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

देश में शांति बनाए रखे और तैयारियां शुरु कर दें- रक्षा मंत्री

वहीं अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। पिछले दो वर्षों से सेना में भर्ती की प्रक्रिया नहीं होने के कारण बहुत से युवाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर नहीं मिल सका था, इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सरकार ने अग्निवीरों को भर्ती की आयु सीमा को इस बार 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 वर्ष कर दी  इसी के साथ रक्षा मंत्री ने कहा कि युवा वर्ग शांति बनाए रखे और जल्द ही सेना में भर्ती होनी है इसके लिए सभी युवा तैयारियां शुरु कर दें।   

क्यों हो रहा है अग्निपथ योजना का विरोध ?
देश के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जारी है, ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर  अग्निपथ योजना को लेकर शहर-शहर क्यों हो रहा है प्रदर्शन ? बता दें कि कोरोना वायरस का असर देश के कई हिस्सों में पड़ा था, वहीं सेना की बहाली पर भी इसका असर देखने को मिला था, पिछले दो साल से भर्तियां नहीं पाई थी और कुछ के परिणाम भी रुके हुए थे। इसी बीच केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना को लॉच कर दिया है और सभी पुरानी भर्तियों को इसी नयी योजना के दायरे में करने का फैसला किया है।

वहीं युवाओं में योजना को लेकर इस बात का भी आक्रोश है कि जो भी सेना में भर्ती होगा वह सिर्फ 4 सालों के लिए होगा और उसे चार सालों बाद सेना से निकाल दिया जाएगा। इस बात को लेकर युवाओं में भारी आक्रोश है कि सेना में 4 सालों के बाद  वह बेरोजगार हो जाएंगे।

रेलवे ने भी जारी किया हेल्पलाइन नंबर
अग्निपथ योजना का विरोध सबसे अधिक रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेनों में देखने को मिल रहा है , जिस वजह से सुरक्षा के रुप में रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिससे अगर आप रेलवे पर कोई घटना होते हुए देखें तो आप संपर्क कर सकते हैं।