कन्याकुमारी देवी मंदिर जहां गिरी थी माता सती की रीढ़ की हड्डी

कन्याकुमारी देवी मंदिर जहां गिरी थी माता सती की रीढ़ की हड्डी

भारत देश में अनेकों प्राचिन मंदिर हैं. देखा जाए तो हर मंदिर के साथ कोई रहस्य जुड़ा हुआ है. ऐसा कोई ही मंदिर होगा जो रहस्य से जुड़ा ना हो.

आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां माता सती की रीढ़ की हड्डी गिरी थी. आप में से बहुत से लोगों ने इस मंदिर के बारे में सुना होगा जो तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित है.

यहा गिरी थी मां सती की रीढ़ की हड्डी

भारत के 51 शक्ति पीठों में से एक कन्याकुमारी भी है. यह मंंदिर भी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में ही स्थित है. माना जाता है कि यहां सती की रीढ़ की हड्डी गिरी थी. मंदिर पुरातन है और इसके इतिहास का उल्लेख कई प्राचीन ग्रंथों में मिलता है.

भगवान परशुराम ने की थी स्थापना

देवी कन्या कुमारी की मूर्ति की स्थापना भगवान परशुराम ने की थी। मंदिर का स्थापत्य लगभग 3000 वर्ष पुराना है. परंतु इतिहास के अनुसार वर्तमान मंदिर आठवीं शताब्दी में पांड्या सम्राटों ने बनवाया था, चोला, चेरी, वेनाड और नायक राजवंशों के शासन के दौरान समय-समय पर इसका पुर्ननर्माण हुआ.