17 साल पहले गाड़ी में जलकर हुई थी मौत, अब ‘जिंदा’ हुआ ये शख्स, जाने पूरी दांस्तान

17 साल पहले गाड़ी में जलकर हुई थी मौत, अब 'जिंदा' हुआ ये शख्स, जाने पूरी दांस्तान

कहते हैं लालच बुरी बला है. ये ना केवल एक मुहावरा भर है. बल्कि इसके कई उदाहरण हम रोज अपनी जिंदगी में देखते हैं कि कैसे लोग पैसे के लालच में आकर बुरे कदम उठा लेते हैं. उन्हें उस समय तो उसका फायदा मिल जाता है. लेकिन बाद में उन्हें लालच का बुरा फल भी अवश्य ही मिलता है.

बीमा रकम के लिए रच डाला मरने का नाटक

ऐसा ही एक मामला सामने आया गुजरात से. जहां एक व्यक्ति ने पैसों के लालच में अपने ही मरने की कहानी रच डाली और अब उसे 17 साल बाद पुलिस ने पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि यह शख्स यूपी का रहने वाला है. जिसने बीमा की 80 लाख की रकम को हड़पने के लिए अपने ही मरने का नाटक रच डाला था.

जाने पूरी कहानी

दरअसल गुजरात में एक ऐसे शख्स को पकड़ा गया है, जो कागजों में आज से 17 साल पहले ही मर गया था. ये युवक यूपी का रहने वाला है. उसने 80 लाख के बीमा की रकम हड़पने के लिए खुद की हत्या की साजिश रची थी.

आरोपी अनिल ने 2004 में एक एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस पॉलिसी ली थी और फिर एक कार खरीदी थी. बाद में अनिल, उसके पिता और भाइयों ने ट्रेनों में भीख मांगने वाले एक भिखारी को खाना खिलाने का लालच दिया और वे भिखारी को आगरा के पास एक होटल में ले गए.

वहां भिखारी को नशीला पदार्थ मिला हुआ खाना दिया गया. उसके बाद आरोपियों ने बेहोश भिखारी को अपनी कार में फेंक दिया. लेकिन इस कार दुर्घटना में अनिल को मृत दिखाया गया.

लेकिन कहते हैं ना सच्चाई हमेशा नहीं छिपाई जा सकती. पुलिस की जांच में अनिल का भंडाफोड़ हो गया है. वो अहमदाबाद में राजकुमार चौधरी नाम बताकर रह रहा था. पुलिस ने अब अनिल को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है.