अमित शाह का चंडीगढ़ का दौरा,DTC बसों को दिखाई हरी झंडी…

गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ दौरे पर रहे, इस दौरान शाह ने राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और राज्यपालों के साथ बैठक की और कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अमित शाह बोले राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बहुत बारीकि से बनाया गया है। इस नीति में रटा-रटाया कोर्स की जगह बच्चे को सर्वज्ञ बनाना, व्यक्तित्व को बढ़ाना, बच्चे के दिमाग को विकास करना, वो अपना रास्ता खुद तय करे, इस तरह की एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति है।

इस से पहले सुबह अमित शाह ने मौली में जागरण में स्कूल का उद्घाटन किया और सेक्टर 43 में मल्टी लेवल पार्किंग की आधारशिला रखी । इसी के साथ अमित शाह ने आज चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक बसों के एक जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मौली जागरण में स्कूल का उद्घाटन किया और सेक्टर 43 में मल्टी लेवल पार्किंग की आधारशिला रखी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक बसों के एक जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।