CWG 2022: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया। उन्होंने वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम महिला वर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाकर एक बार फिर से इतिहास को दोहरा दिया।

डिफेंडिंग चैंपियन चानू ने बर्मिंघम गेम्स में गेम्स रिकॉर्ड के साथ कुल 201 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक को अपने नाम किया। मणिपुरी स्टार एथलीट ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने तमाम प्रतिद्वन्दियों को काफी पीछे छोड़कर सोने के तमगे को अपने नाम किया। उन्होंने सिल्वर मेडल जीतने वाली एथलीट से 29 किलो ज्यादा वजन उठाया।

स्नैच राउंड के बाद भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पहले नंबर पर रहीं। उन्होंने इस राउंड में अपने दूसरे प्रयास में 88 किलो वजन उठाया। खास बात ये कि उन्होंने इतना वजन उठाकर नया कॉमनवेल्थ और नया गेम्स रिकॉर्ड भी बना दिया। इससे पहले गोल्ड कोस्ट में हुए 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने स्नैच में 86 किलो वजन उठाकर गेम्स रिकॉर्ड बनाया था।

बर्मिंघम में, उनके बाद दूसरे स्थान पर रही मॉरीसस की वेटलिफ्टर ने उनसे 12 किलो कम यानी 76 किलो वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क में चानू ने अपने दूसरे प्रयास में अपना बेस्ट देते हुए 113 किलो वजन उठाया।