देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 9,923 नए मामले, 17 लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,923 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 4,33,19,396 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 79,313 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में अब तक 5,24,890 लोग कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवा चुके है।

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में 2,613 की वृद्धि दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 2.55 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.67 प्रतिशत दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक, महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4,27,15,193 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है।