अग्निवीरों को लिए हरियाणा सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, 4 साल देश की सेवा करने के बाद देंगे गारंटी के साथ सरकारी नौकरी

देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। इस बीच युवाओं की दुविधा को देखते व समझते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा एक बड़ी घोषणा की है।

उन्होंने ट्वीट लिखा कि मैं घोषण करता हूं कि अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी।

प्रदेश में अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली में हाेने वाले प्रदर्शन में भाग लेने के लिए हरियाणा के युवके दिल्ली जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी युवक केंद्र सरकार से अपने निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं अब तक हुए प्रदर्शनों के दौरान पलवल, महेंद्रगढ़ और जींद में आगजनी की घटनाएं हुईं। हिसार में रोड जाम करने पर 100 से ज्यादा युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।