Delhi सरकार का एलान, मुंडका आग में मृतकों को 10-10 लाख और घायलों को  50-50 हजार दिए जाएंगे…

Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को मुंडका का दौरा किया। वहीं सीएम और डिप्टी सीएम इस दौरान उस जगह पर भी पहुंचे जहां शुक्रवार भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों से हालात की जानकारी लेने के बाद हादसे की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं। इसी के साथ दिल्ली सरकार की ओऱ से मृतको के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का एलान भी किया है।

सीएम केजरीवाल ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए DNA जांच के आदेश दिए हैं।  केजरीवाल ने कहा इसके पीछे जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि पश्चिमी इलाके में मुंडका स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शाम आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग आग में झुलस गए थे।