हरियाणा के युवा यूके के कॉलेज में करेंगे पढ़ाई, सरकार और कैम्ब्रिज कॉलेज के बीच हुआ समझौता

हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग और यूनाइटेड किंगडम के कैंब्रिज रीजनल कॉलेज के मध्य एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए, जिसके तहत अब हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं को कैंब्रिज रीजनल कॉलेज में पढ़ने का अवसर मिलेगा.

साथ ही प्रोफेसरों को भी ट्रेनिंग लेने का मौका दिया जाएगा. यही नहीं कैंब्रिज रीजनल कॉलेज के युवा भी हरियाणा के कॉलेजों में कर सकेंगे. कैंब्रिज रीजनल कॉलेज इंग्लैंड के टॉप टेन कॉलेजोंं में शुमार है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा की मौजूदगी में हरियाणा की ओर से उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक श्री राजीव रत्तन ने कैंब्रिज रीजनल कॉलेज की ओर से वहां की असिस्टेंट प्रिंसिपल मिसेज मोरेन होरेन ने MOU पर हस्ताक्षर किए.