UP Budget 2024 : योगी सरकार 5 फरवरी को विधानसभा में पेश करेगी बजट

UP Budget 2024 : योगी सरकार 5 फरवरी को विधानसभा में पेश करेगी बजट

UP Budget 2024 : उत्तर प्रदेश में कल यानी 2 फरवरी से बजट सत्र की शुरूआत होने वाली है. वहीं, यह बजट सत्र 12 फरवरी को समाप्त होगा. योगी सरकार 5 फरवरी को वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करने जा रही है. 10 फरवरी को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी.

संयुक्त सदन में होगा राज्यपाल का अभिभाषण

दो फरवरी को विधानमंडल सत्र के पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा. तीन फरवरी को सदन की बैठक होगी. 3 फरवरी को बैठक में भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह और सपा विधायक एसपी यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर कार्यवाही स्थगित होगी. 5 फरवरी को सदन में बजट पेश किया जाएगा.

महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित हो सकता है बजट

इस बार योगी सरकार का बजट भी खास रहने वाला है. कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ प्रदेश के विकास के लिए बड़ा खजाना खोलने जा रहे हैं. इस बार का बजट किसानों, महिलाओं और युवाओं को ध्‍यान में रखते हुए पेश किया जाएगा. यूपी सरकार का 7.65 लाख़ करोड़ रुपए बजट का आकार हो सकता है.