हिमाचल में भारी बारिश का येलो अलर्ट, अगले 6 दिन तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में अगले छह दिन मौसम काफी खराब रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले चार दिन के लिए भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अधिकांश भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है.

इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने और बादल फटने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं. इससे नदी-नालों में अचानक जल स्तर बढ़ सकता है. इसे देखते हुए लोगों को उफनते नदी-नालों के आस-पास और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जुलाई महीने के दौरान नॉर्मल से 109 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. 1 से 23 जुलाई के बीच अमूमन 184 .1 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 384.7 मिली मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.

नॉर्मल से कहीं ज्यादा भारी बारिश होने की वजह से प्रदेश में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. अब तक भारी बारिश से प्रदेश में 5116 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति तबाह हो चुकी हैं. बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड की वजह से प्रदेश में 696 सड़कें बंद पड़ी हैं.