शिक्षा क्षेत्र के लिए पंजाब सरकार की बड़ी पहल, सरकारी स्कूल में मुफ्त बस सेवा पर अधिकारियों के साथ CM मान करेंगे बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ स्थित सिविल सेक्रेट्रिएट में विभिन्न विषयों पर संबंधित मंत्रियों और विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. मुख्यमंत्री की बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी.

बैठक के दौरान पंजाब के सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त बस सेवा दिए जाने पर पीयू में होस्टल बनाने पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान मुफ्त बस सेवा की रूप-रेखा के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी हासिल करेंगे.

आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में शिक्षा में कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले जाने के बाद सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त बस सेवा दिए जाने पर भी अब सरकार पहल कर रही है.