दिवाली के दिन इस समय करें मां लक्ष्मी की पूजा, पूरे साल बरसेगी कृपा

दिवाली के दिन इस समय करें मां लक्ष्मी की पूजा, पूरे साल बरसेगी कृपा

सनातन धर्म में हर साल दिवाली का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन पूरा भारत रोशनी से जगमगा उठता है. इस त्योहार को कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान राम अपना 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोद्धया लौटे थे और उनके लौटने की खुशी में लोगों ने घी के दिए जलाए थे.

मां लक्ष्मी की भी की जाती है पूजा

इसके साथ ही इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार आज के दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घर आती हैं. लेकिन इस साल दिवाली की सही तारीख को लेकर लोगों के मन में असंजस की स्थिति बनी हुई है.

इस समय करें मां लक्ष्मी की पूजा

हर साल दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है. वहीं, इस साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि की शुरुआत 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं, इसका समापन 13 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर होगा. वहीं, लक्ष्मी पूजा के लिए के 12 नवंबर को शाम को 6:11 से 8:15 तक का समय शुभ है. इस समय पूजा करने से घर में धन-धान की वृद्धि होगी.