World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल लगभग तय, क्या 2019 हिसाब चुकता कर पाएगी टीम इंडिया

World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल लगभग तय, क्या 2019 हिसाब चुकता कर पाएगी टीम इंडिया

World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने पहले ही जगह बना ली है. इसके साथ ही अब श्रीलंका पर शानदार जीत के बाद न्यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 23.2 ओवर में ही रन चेज कर 5 विकेट से हरा दिया. इससे न्यूजीलैंड के रन रेट में भी काफी सुधार आया है जिससे उसने सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है.

पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन

हालांकि अभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आखिरी मुकाबले होने बाकी है. लेकिन दोनों टीमों के मुकाबले अच्छी टीमों से होने वाले हैं.

वहीं, इसके साथ ही पाकिस्तान को 287 रन या अफगानिस्तान 438 रन से जीत दर्ज करे तो ही इन दोनों टीमों का रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर होगा. ऐसे में इनका सेमीफाइनल खेलना ना के बराबर ही है. बता दें कि पाकिस्तान का मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान का साउथ अफ्रीका से होगा.

2019 के सेमीफाइनल का बदला लेने उतर सकता है भारत

वहीं, अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल होता है तो यह दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे. इससे पहले 2019 में भी इन्हीं 2 टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल हुआ था.

मैनचेस्टर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया था. ऐसे में अबकी बार भारत के पास हिसाब चुकता करने का मौका होगा.