Patal Bhuvaneshwar Temple: एक ऐसी गुफा जिसमें छिपा है दुनिया के खत्म होने का रहस्य

Patal Bhuvaneshwar Temple: एक ऐसी गुफा जिसमें छिपा है दुनिया के खत्म होने का रहस्य

Patal Bhuvaneshwar Temple: भारत में अनेकों मंदिर हैं तो अनेकों ही गुफाएं भी हैं. लेकिर कुछ मंदिर और गुफाओं को खास बनाते हैं, उनसे जुड़े रहस्य. ऐसा ही एक मंदिर है पातल भुवनेश्वर मंदिर(Patal Bhuvaneshwar Temple). माना जाता है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में स्थित इस मंदिर में दुनिया के खत्म होने का रहस्य छिपा है. इस मंदिर का उल्लेख पुराणों में भी किया गया है.

यहां स्थापित है भगवान गणेश का कटा हुआ सर

बता दें कि यह मंदिर समुद्र तल से 90 फीट नीचे बना हुआ है. साथ ही यह भी मान्यता है कि जब भगवान शिव ने गुस्से में आकर अपने पुत्र गणेश का सिर काट दिया था तो उसके बाद उसे कटे हुए सिर को इसी मंदिर में स्थापित किया गया था. वहीं, माना जाता है कि इस मंदिर नें ही दुनिया के खत्म होने का रहस्य छिपा हुआ है.

गुफा में स्थापित शिवलिंग बताएगा कब होगा दुनिया का अंत

यह मान्यता है कि पाताल भुवनेश्वर गुफा के भीतर भगवान गणेश का कटा हुआ सिर स्थापित किया गया था, जिन्हें आदिगणेश भी कहा जाता है. इस गुफा में चार स्तम्भ भी मौजूद हैं, जो चारों युग को दर्शाते हैं.इन चारों स्तम्भों के आकार में अतंर है. सतयुग, त्रेतायुग और द्वापरयुग के स्तम्भ एक समान हैं, किंतु कलियुग की लम्बाई अधिक है.

खास बात यह है कि इस गुफा में स्थापित शिवलिंग का आकार समय-समय पर बढ़ रहा है और मान्यता यह है कि जब यह शिवलिंग गुफा की छत को छू लेगा, तब इस दुनिया का अंत हो जाएगा. मान्यता यह भी है कि गुफा में केदारनाथ, बद्रीनाथ, अमरनाथ के दर्शन साथ किए जा सकते हैं.