मिल गया ‘Indian Idol 14’ का विजेता, ट्रॉफी के साथ मिले ये ईनाम

Indian Idol 14

एक लंबी रेस के बाद सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ को अपना विनर मिल चुका है. शो के विनर वैभव गुप्ता बने और 25 लाख प्राइज मनी जीत लिया है. इसके साथ ही वैभव गुप्ता को मारुति की चमचमाती ब्रेजा तोहफे में मिली है. फिनाले के लिए वैभव का आखिरी गाना सोनू निगम के साथ डुएट गीत था.उन्होंने गोविंदा, ट्विंकल खन्ना, कादर खान और जॉनी लीवर की फिल्म का कॉमेडी टाइटल सॉन्ग ‘जोरू का गुलाम’ गाया.

कानपुर के रहने वाले हैं वैभव गुप्ता

26 साल के वैभव गुप्ता उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने कानपुर में नानकारी के मंटोरा स्कूल से पढ़ाई की है. वैभव के माता-पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन उनका रुझान सिर्फ संगीत में था. इसलिए वैभव ने संगीत में ही करियर बनाने का फैसला लिया.