क्या Indian Army में ट्रांसजेंडर्स की होगी एंट्री ? इन देशों में पहले ही होती है भर्ती

क्या Indian Army में ट्रांसजेंडर्स की होगी एंट्री ? इन देशों में पहले ही होती है भर्ती

Indian Army: एक किन्नर की जिंदगी कितनी मुश्किल होती है. यह तो किन्नर ही बता सकते हैं. लेकिन समाज में उन्हें कितना हक दिया जाता है. ये तो हम सब जानते हैं. हालांकि आज के समय समाज में काफी सुधार आ गया है. और देश में अब ट्रांसजेंडर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं.

ख़ुद को कुशल साबित करने के लिए सत्यश्री शर्मिला जैसे लोग, जो भारत की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनीं; भारत की पहली ट्रांसजेंडर कॉलेज प्रिंसिपल बनीं मानबी बंदोपाध्याय ने अपने-अपने क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है.

सेना में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती का मुद्दा उठा

वहीं, इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इंडियन आर्मी में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती करने पर विचार किया जा रहा है. भारत में पैरामिलिट्री फोर्स में अब महिलाओं और पुरुषों के साथ-साथ ट्रांसजेंडरों की भी नियुक्ति की बात उठी है.

होम मिनिस्ट्री ने असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में ट्रांसजेंडरों को भी थर्ड जेंडर की तरह शामिल करने की बात की है रिपोर्ट की मानें तो अगस्त में प्रधान कार्मिक अधिकारी समिति यानी (PPOC) गठित की गई थी. जिसमें इसे मामले से जुड़ी चुनौतियों पर विचार करने और उनका हल निकालाने की जिम्मेदारी थी.

कहा जा रहा है, पीपीएओसी की बैठक में तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी भी शामिल थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि अगर ट्रासजेंडर्स की भर्ती सेना में होती है तो जल, थल और वायु सेना तीनों के लिए होगी. हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

भर्ती में नहीं दी जाएगी कोई रियायत 

रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है. ट्रांसजेंडर्स की भर्ती करने का सुझाव बेहतरीन है. हालांकि उनकी ट्रेनिंग और पोस्टिंग में कोई रियायत नहीं की जानी चाहिए. क्योंकि सेना के नियम सभी के लिए बराबर है. वहीं, एक्सपर्ट्स की मानें तो सेना में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती करने की सबसे बड़ी चुनौती अन्य सैनिकों के साथ उनके कल्चरल रिलेशन की स्थापना होगी. जिसपर विचार करने की जरुरत है. 

इन देशों में होती ट्रांसजेंडर्स की सेना में भर्ती

आपको जानकर हैरान होगी कि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां ट्रांसजेंडर्स बहुत पहले से सेना में शामिल है. इन देशों में आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, आयरलैंड, इजरायल, नीदरलैंड, कनाडा, न्यूजीलैंड, आस्ट्रिया, स्पेन, स्वीडन, नॉर्वे, जर्मनी, फ्रांस, इस्टोनिया, UK जेसे देश  शामिल  है. वहीं अब भारत में भी इस बारे में विचार-विर्मश किया जा रहा है. 

किस देश की सेना में पहली बार शामिल हुए ट्रांसजेंडर ?

बता दें, 1974 में नीदरलैंड पहला ऐसा देश बना था, जहां ट्रांसदजेंडर को सेना में शामिल किया गया था. वहीं 2016 में बाराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान थर्ड जेंडर को सेना में भर्ती करने की शुरुआत हुई थी. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के शासन काल में इसे बंद कर दिया गया.