Delhi Pollution: आज भी कई इलाकों में AQI 300 के पार, 10 दिनों बाद खुले स्कूल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दस दिनों बाद आज फिर से स्कूल खुल गए हैं। दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण प्राइमरी से लेकर कक्षा नौवीं तक के स्कूल को बंद करने का एलान किया गया था, आज से एक बार फिर से स्कूलों को शुरू कर दिया गया है।

हालांकि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 300 एक्यूआई के पार दर्ज किया गया है।

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार तरह-तरह के प्रयास भी कर रही है। दिल्ली सरकार की ओर से सड़कों पर पानी का छिड़काव से लेकर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके।