क्या है हिट एंड रन का नया कानून? क्यों हो रहा है इसका विरोध?

क्या है हिट एंड रन का नया कानून? क्यों हो रहा है इसका विरोध?

कई राज्यों के ट्रक चालक नए हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे हैं. कुछ राज्यों में हड़ताल के चलते पेट्रोल-डीजल की भी कमी देखने को मिल रही है. लेकिन यह नया हिट एंड रन कानून क्या है, क्या आप जानते हैं. नहीं जानते तो आइए हम आपको बताते हैं कि यह नया कानून क्या है. और पूराने कानून से कितना अलग है.

क्या है हिट एंड रन

कानून जानने से पहले हमें पता होना चाहिए कि यह हिट एंड रन क्या है. बात दें अगर किसी गाड़ी की टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो जाता है, तो उन मामलों को ‘हिट एंड रन’ केस माना जाता है. हिट एंड रन के मामलों में कई बार घायल शख्स को अगर समय रहते अस्पताल पहुंचाने या प्राथमिक इलाज मिलने पर बचाया भी जा सकता है. पुराने कानून के मुताबिक हिट एंड रन केस में दो साल की सजा का प्रावधान था और जमानत भी मिल जाती थी.

क्या कहता है नया नियम?

नया नियम कहता है कि अगर सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक पुलिस को टक्कर की सूचना दिए बिना मौके से फरार होता है तो उसे 10 साल की जेल और जुर्माना देना पड़ेगा. वहीं कई राज्यों में ट्रक ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल और चक्काजाम कर दिया है. इसके अलावा बस, टैक्सी और ऑटो चालक भी इसका विरोध कर रहे हैं.