पेट्रोल-डीजल के बाद पंजाब में एलपीजी सिलेंडर की हो सकती है कमी

पेट्रोल-डीजल के बाद पंजाब में एलपीजी सिलेंडर की हो सकती है कमी

पंजाब भर में पेट्रोल-डीजल की कमी के बाद घरेलू और कमर्शियल गैस की सप्लाई को लेकर घमासान मचा हुआ है। दरअसल, रिफाइनरी से गैस कंपनियों को सप्लाई नहीं मिलने से एजेंसियों की हालत खराब होने लगी है। राज्य में सुबह से ही पेट्रोल-डीजल को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

हिट एंड रन’ के नए कानून का हो रहा विरोध

गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में ब्रिटिश इंडियन पीनल कोड को इंडियन पीनल कोड में बदलकर कानून में कई बड़े बदलाव किए हैं। इनमें एक बड़ा बदलाव सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों से जुड़ा है। देश में सड़क हादसों से होने वाली मौतों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है।

इसलिए अब ‘हिट एंड रन’ मामलों में सजा का प्रावधान 2 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है. इसके विरोध में देशभर के ट्रांसपोर्ट संगठन हड़ताल पर चले गए हैं।