AI Voice Cloning Fraud क्या है? कहीं कोई आपका अपना बन कर ना जाए बैंक खाली

AI Voice Cloning Fraud क्या है? कहीं कोई आपका अपना बन कर ना जाए बैंक खाली

हर दिन आधुनिकता की इस दुनिया में हम हाईटेक होते जा रहे हैं. इसके साथ ही खतरे भी उतने ही बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग भी हाईटेक तरीके से लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक तरीका है AI Voice Clone Fraud. इस नए फ्रॉड से आपकी आवाज से निकाल कर जाल में फंसाया जा रहा है. ये साइबर फ्रॉड कभी रिश्तेदार, दोस्तों, या आपकी आवाज का इस्तेमाल कर फाइनेंशियल फ्रॉड करते हैं.

क्या है AI Voice Cloning

एआई वॉइस क्लोनिंग को वॉइस मिमिक्री से समझ सकते हैं. इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए एआई को कुछ वॉइस डेटा की जरूरत भर होती है. एआई इस वॉइस डेटा को एनालाइज कर उस तरह की आवाज तैयार कर देता है.

AI वॉयस क्लोनिंग को वॉयस सिंथेसिस और वॉयस मिमिक्री के नाम से भी जाना जाता है. ये एक टेक्नोलॉजी है, जिसमें मशीन लर्निंग या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किसी इंसान की आवाज की नकल उतारने के लिए किया जाता है.

AI Voice Cloning Fraud से कैसे बचें

एआई वॉइस क्लोनिंग का इस्तेमाल कर ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी घटनाएं घट रही हैं, ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आप इस तरह के स्कैम से बच सकते हैं. आपको अननोन नंबर से कॉल्स आती है तो अलर्ट हो जाएं और उसे रिसिव न करें. अगर आपने कॉल उठा भी लिया तो सबसे पहले सामने वाले की आइडेंटिटी कन्फर्म करें.

किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी ऑडियो क्लिप अपलोड करने से बचें. अगर आप ऐसा करते हैं तो कोई आपकी आवाज को क्लोन कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है.