जापान में खेला गया कचरा उठाने का World Cup, 21 देशों के कॉम्पिटिशन में ब्रिटेन ने मारी बाजी

जापान में खेला गया कचरा उठाने का World Cup, 21 देशों के कॉम्पिटिशन में ब्रिटेन ने मारी बाजी

दुनियाभर में फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी से लेकर चेस तक कई टूर्नामेंट होते हैं.. वहीं क्रिकेट समेत कई खेलों में वर्ल्ड कप चैंपियनशिप भी होती है.. लेकिन क्या आपने कभी कचरा उठाओ वर्ल्ड कप सुना है. जी हां, कचरा उठाने का विश्व कप. जो जितना कचरा उठाएगा, वह जीत जाएगा.

21 देशों की टीमों ने लिया भाग

जानकारी के अनुसार जापान में यह विश्व कप हुआ. जिसे SpoGomi World Cup कहा जाता है. वहीं, इसमें 21 देशों की तीन टीमों ने एक घंटे में टोक्यो की सड़कों से कचरा उठाया. इसमें ब्रिटेन ने 126.2 पाउंड कचरा इकट्ठा करके 9,046.1 प्वाइंट हासिल किए और विजेता बनी.

सभी टीमों ने उठाया 1,208 पाउंड कचरा

बता दें कि सफाई को लेकर जापान पहले भी चर्चा में रहता है. जब कभी जापान की फुटबाल टीम का मैच खेला जाता है तो जापान के दर्शक स्टैडीयम को मैज के बाद साफ कर घर जाते हैं.

ऐसी बहुत सी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. वहीं, इन विश्व कप में सभी टीमों ने 1,208 पाउंड कचरा उठाया.. अब कचरा उठाने का दूसरा विश्व कप 2025 में टोक्यो में आयोजित किया जाएगा.