हरियाणा और पंजाब में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जाने क्या कहता हैं मौसम विभाग का पूर्वानुमान

हरियाणा और पंजाब में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जाने क्या कहता हैं मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Weather Update Today : हरियाणा और पंजाब में लगातार ठंड बढ़ रही है. वहीं, दोनों राज्य कोहरे की चादर में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. सुबह के समय तो कोहरे के कारण वाहन रेंगते नजर आते हैं. विजिबिलटी पर भी असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक दोनों राज्यों में मौसम का यही हाल रहने वाला है. जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

हरियाणा में अलर्ट जारी

हरियाणा की बात करें तो राज्य में शीतलहर और कोहरे ने ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं, कोहरे के कारण सड़कों पर ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा है. मौसम विभाग ने भी आधे हरियाणा में ऑरेंज अर्ल्‍ट जारी किया है. साथ ही कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. हालांकि तापमान में ज्यादा उतार चढ़ाव नजर नहीं आ रहा है. रविवार की बात करें तो प्रदेश में दिन का तापमान 21 से 24 डिग्री के बीच रहा हैं.

पंजाब में भी धुंध को लेकर अलर्ट जारी

पंजाब की बात करें तो मौसम विभाग ने राज्य में सोमवार और मंगलवार को फिर से घनी धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया है. पंजाब के कई राज्यों में धुंध छाई रह सकती है. जिसके चलते दृश्यता कम रहेगी. वहीं, ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 27 दिसंबर से धुंध में कमी आएगी. लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.