मौसम का मिजाज: राजधानी Delhi-NCR में Yellow Alert जारी, तेज हवा के साथ ओले गिरने की आशंका

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई और कई जगहों पर ओले भी गिरे। आज यानी सोमवार (20 मार्च) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर में कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश होगी साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली के कई इलाकों में बिजली और ओले गिरने की आशंका है।

मौसम विभाग ने ओलों से बच कर रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें क्यूंकि यदि ओले सीधे सर पर गिरेंगे तो उसके कारण गंभीर चोटें भी आ सकती है।

बता दें कई रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य तापमान से 3 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 15.4 दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च (मंगलवार) को भी हल्की बारिश होने की आशंका है जबकि 22 मार्च से मौसम साफ रहेगा।