श्रीनगर: LG मनोज सिन्हा ने किया “Mall Of Srinagar” का शिलान्यास, 250 करोड़ रुपए की लागत से EMAAR ग्रुप करेगा निर्माण

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में “मॉल ऑफ श्रीनगर” का निर्माण होने जा रहा है। बीते रविवार (19 मार्च ) को प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसकी आधारशिला रख कर मॉल का शिलान्यास किया। श्रीनगर मॉल का निर्माण प्रसिद्ध टॉवर बुर्ज खलीफा का निर्माण करने वाली कंपनी EMAAR ग्रुप करेगी इस परियोजना में लगभग 250 करोड़ रुपए की लागत आएगी। गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर से धारा 371 हटने के बाद प्रदेश में यह पहला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) होगा।

बता दें कि राज्य से धारा 371 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में निवेश करने वाला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहला देश होगा। यहां संयुक्त अरब अमीरात “मॉल ऑफ श्रीनगर” के साथ-साथ कुल 500 करोड़ रुपए की लागत से अलग-अलग परियोजनाओं में निवेश करेगा। इससे पहले रविवार को यहां भारत-संयुक्त अरब अमीरात इन्वेस्टमेंट मीट भी हुआ था।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दौरान कहा कि राज्य में इस विदेशी निवेश से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूती मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात द्वारा इन निवेशों से जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि “मॉल ऑफ श्रीनगर” का निर्माण 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना के तहत मॉल में 500 दुकानें होंगी साथ ही जम्मू और कश्मीर के बाहरी इलाकों में 1-1 आईटी टावर का भी निर्माण किया जाएगा।