हरियाणा में फिर करवट लेगा मौसम, विभाग ने जारी किया अलर्ट

हरियाणा में फिर करवट लेगा मौसम, विभाग ने जारी किया अलर्ट

मई माह के शुरुआत में ही मौसम ने हरियाणा के लोगों के जनजीवन का प्रभावित करना शुरू कर दिया है। दिन के समय चलने वाली लू और गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी सप्ताह में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है।

40 पार पहुंचा पारा

गर्मी के सितम का आलम ये है कि प्रदेश के कई शहरों का तापमान 40 पार पहुंच चुका है। दिन के समय चल रही गर्म हवाओं का सिलसिला जल्द ही हीट वेव में बदल सकता है, लेकिन प्रदेश के कुछ स्थानों पर 10 मई से मौसम में बदलाव दिखाई दे सकता है। कमजोर पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के कारण 11 मई से कई इलाकों के मौसम में बदलाव आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आमतौर पर 10 मई तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

छा सकते हैं हल्के बादल

तापमान में होने वाली बढ़ोतरी के कारण कई स्थानों पर हल्के बादल भी देखने को मिलेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते 10 मई से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है, जिसके चलते 10 मई की रात से 12 मई तक हवाएं चलने के अलावा गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने के असार बने हुए है।