शिमला से ठंडे रहे हरियाणा-पंजाब के कुछ जिले, दोनों राज्यों में बारिश की भी संभावना

शिमला से ठंडे रहे हरियाणा-पंजाब के कुछ जिले, दोनों राज्यों में बारिश की भी संभावना

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते हरियाणा और पंजाब में मौसम में परिवर्तन हो रहा है. दोनों राज्य के कुछ जिले तो शिमला और जम्मू से भी ठंडे रहे. वहीं, मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिन और ठंड का प्रकोप ऐसे ही जारी रहने वाला है. यही नहीं हरियाणा में तो बारिश की संभावना भी है. जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है.

हरियाणा में बरसेंगे बादल

हरियाणा की बात करें तो प्रदेश का महेंद्रगढ़ जिला हिमाचल प्रदेश के शिमला और जम्मू से भी ठंडा रहा. महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने दिनों में प्रदेश में घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, 22 दिसंबर की रात को कुछ जिलों में बूंदाबांदी भी हो सकती है. प्रदेश में 24 दिसंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है.

पंजाब में भी बारिश की संभावना

पंजाब की बात करें तो राज्य में भी न्युनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे चला गया है. बुधवार को फतेहगढ़ साहिब का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग की माने तो 22 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में सुबह के समय धुंध भी देखने को मिल सकती है.