हरियाणा में अगले तीन दिन छाया रहेगा कोहरा, जाने पंजाब के मौसम का हाल

हरियाणा पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी, जाने आने वाले दिनों के मौसम का हाल

Weather News : हरियाणा और पंजाब में ठंड लगातार बढ़ रही है. वहीं, दोनों राज्यों में न्युनतम तापमान 5 डिग्री तक पंहुच गया है. इसके साथ ही शीतलहर और कोहरे ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. हालांकि दोनों राज्यों में आज बारिश की संभावना नहीं है और मौसम साफ रहेगा.

हरियाणा में छाएगा कोहरा

हरियाणा की बात करें तो बीते कल यानी मंगलवार को तापमान में हलका उछाल देखने को मिला. वहीं, मौसम विभाग की माने तो उत्तर हरियाणा के जिलों में तीन दिन तक घना कोहरा छाने की संभावना है. मंगलवार की बात करें तो हिसार का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, उत्तर हरियाणा के जिले पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल करनाल जिले में तीन दिन तक घना कोहरा छाने की संभावना है.

पंजाब में सबसे ठंडा दिन रहा 12 दिसंबर

पंजाब की बात करें तो अब तक कल यानी 12 दिसंबर का दिन सबसे ज्यादा ठंडा महसूस किया गया. धूप खिलने बावजूद भी ठंडी हवाओं ने लोगों को ठंड का एहसास करवाया. वहीं, पंजाब में सुबह-शाम धुंध बढ़ने और ठंडी हवा चलने के कारण तापमान में गिरावट का दौर जारी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.