पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी, हरियाणा में शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन

पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी, हरियाणा में शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर हरियाणा और पंजाब में देखने को मिल रहा है. वहीं, पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने दोनों राज्यों में ठिठुरन भी बढ़ा दी है. जिसके चलते पंजाब में तो तापमान 4 डिग्री के नीचे तक चला गया है. हरियाणा में भी तापमान 6 डिग्री तक जा पहुंचा है. मौसम विभाग की माने आने वाले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.

पंजाब में चार डिग्री तक पहुंचा तापमान

पंजाब की बात करें तो राज्य में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ने लगी है. इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. प्रदेश के कई जिले शिमला से भी ठंडे रहे. मंगलवार को शिमला का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि फरीदकोट में चार, रोपड़ में 4.3, गुरदासपुर में 4.6 व अमृतसर 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा में पहाड़ों से आ रही हवा ने बढ़ाई ठिठुरन

हरियाणा की बात करें तो तापमान में कमी देखने को मिल रही है. राजस्थान से सटे जिलों में तापमान लगातार कम हो रहा है. मंगलवार को हिसार में न्यूनतम पारा 6.6 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग की माने तो राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है और 22 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसका हरियाणा में ज्यादा असर होने की संभावना नहीं है लेकिन पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं से मौसम में ठिठुरन बढेगी.