बारिश के बाद हरियाणा और पंजाब में बढ़ी ठंड, जाने कैसा रहेगा आगे मौसम का हाल

बारिश के बाद हरियाणा और पंजाब में बढ़ी ठंड, जाने कैसा रहेगा आगे मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में हुई बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. लेकिन ठंड का प्रकोप देखने को मिल सकता है.

हरियाणा में बढ़ी ठंड

हरियाणा की बात करें तो राज्य में हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. इसके साथ ही लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिली है. बारिश के चलते शुक्रवार को दिन सर्दी से भरा रहा. वहीं, शनिवार सुबह भी धुंध देखने को मिली. मौसम विभाग की माने तो दो दिसंबर के बाद मौसम खुश्क होगा. वर्षा के चलते कैथल, पंचकूला और सिरसा की हवा सबसे साफ हुई हैं.

पंजाब में छाएगी धुंध

पंजाब की बात करें तो बारिश से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. जिससे लोगों को दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है. इसके साथ ही एयर क्वालिटी भी सुधरी है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में पंजाब के कुछ हिस्सों में धुंध देखने को मिल सकती है. वहीं, बारिश से फसलों को भी फायदा हुआ है.