पंजाब के कई जिलों में अब भी जलभराव, एहतियात के लिए रेस्क्यू टीमें तैनात

हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद पंजाब के कई जिलों में जलभराव की समस्या अभी भी बनी हुई है. पंजाब के फिरोजपुर, गुरदासपुर, मोगा और तरनतारन समेत कई जगहों पर कई फीट तक पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यहां तक की खेतों में पानी भरने की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ-साथ नदियों के टूटे हुए तटबंधों की मरम्मत का काम भी लगातार जारी है, लेकिन नदी में पानी के तेज बहाब की वजह से तटबंध बनाने और मरम्मत के काम में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जलभराव की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने कई लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचा दिया है.