विपक्षी नेताओं पर भड़के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बोले- ‘मैं चौधरी चरण सिंह का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा’

आज संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन है इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। राज्यसभा में किसी बात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हो गई।

दरअसल आपको बता दें कि राज्यसभा में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) नेता जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर बोलने के लिए खड़े हुए थे जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘किस नियम से उन्हें बोलने दिया जा रहा है जिस पर सभापति गुस्सा होकर बोले कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया गया है और उनके पोते जयंत चौधरी इस सदन में मौजूद है यह उनके लिए सम्मान की बात है इस लिए उन्हें बोलने दिया जा रहा है।

राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विपक्षी नेताओं को खरी खोटी सुनाते हुए बोले कि ‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का अपमान नहीं सहूंगा, उनका सार्वजनिक जीवन निष्कलंक रहा और उनका देश के किसानों के प्रति समर्पण भी निष्कलंक था। मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है।’