Vi 5G Service Launch: Vi ने भारत में शुरू की 5G सर्विस, ऐसा करने वाली तीसरी कंपनी बनी

Vi 5G Service Launch: Vi ने भारत में शुरू की 5G सर्विस, ऐसा करने वाली तीसरी कंपनी बनी

Vi 5G Service Launch: भारत में 5G तो कई महीनों पहले से आया हुआ है. जहां पहले जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां इसे भारत में लान्च कर चुकी है. वहीं, अब इस रेस में वोडाफोन आइडिया भी शामिल हो गया है. हालांकि कंपनी 5G स्पेक्ट्रम पहले ही खरीद चुकी है. लेकिन इस सर्विस को अब लॉन्च किया गया है.

इन शहरों में मिलेगी सेवा

बतां दें कि अभी Vodafone Idea ने इसे कुछ शहरों में ही लॉन्च किया है. जिनमें पुणे और दिल्ली जैसे शहर हैं. कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है. इसमें कंपनी ने बताया है कि पुणे और दिल्ली की चुनिंदा लोकेशन पर Vi 5G सर्विस को लाइव कर दिया गया है.

Vi कंपनी को मजबूत करने में जुटा

Vi यानी वोडाफोन आइडिया भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. हालांकि, ब्रांड के सब्सक्राइबर्स की संख्या तेजी से कम हुई है. ट्राई के डेटा के मुताबिक, Vi सब्सक्राइबर्स की संख्या जुलाई 2023 में 22.8 करोड़ थी.

वहीं, अब कंपनी अपने ग्राहकों को 5G सेवा देकर कंपनी को मजबूत करना चाहता है. आगे देखना होगा कि कंपनी कब तक इसे देश के बाकि शहरों में लान्च करती है. अभी तक किसी भी कंपनी ने 5G को पूरे भारत में लाइव नहीं किया है.