Vande Bharat Express: कोच बनाने का TATA को मिला ऑर्डर निकला गलत, पढ़िए क्या है माजरा?

इंडियन रेलवे ट्रेनों के कोचों में बदलाव करने में जुटा हुआ है। वहीं एक खबर आई थी कि टाटा स्टील वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनका निर्माण करेगी। लेकिन अब कंपनी ने इस पर सफाई जारी की है। कंपनी ने कहा है कि यह खबर गलत है। बताए टाटा स्टील ने अपनी सफाई में कहा कि रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की सीटों और अंदरूनी पैनलों का ऑर्डर दिया है। टाटा स्टील ने बताया की उन्हे डिब्बों (कोच) की मैन्युफैक्चरिंग का ऑर्डर नहीं दिया गया है।

बताए 9 मार्च को ये खबर आई थी कि वंदे भारत भारत एक्सप्रेस की 22 ट्रेनों का निर्माण टाटा स्टील करेगा। इसे लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर भी हुआ है।