Himachal: परिक्षाओं में अब नकल करने वालों की खैर नहीं, मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

हिमाचल प्रदेश में अगर छात्र परीक्षा में नकल करने की सोच रहे है तो सावधान हो जाए क्योंकि, अगर कोई छात्र नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर राज्य के मुख्य सचिव ने अधिसूचना जारी की है।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की होने वाली परिक्षाओं को अब कानूनी दायरे में लाया गया है। लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में निष्पक्षता और पारदर्शिता लाने के लिए इस महीने शुरू हुई मंत्रीमंडल की बैठक में परीक्षाओं में नकल की रोकथाम के लिए कदाचार अधिनियम 1984 के तहत लाने का फैसला किया गया है।

बता दें कि, राज्य में अब जो भी छात्र नकल करते हुए पकड़ा जाएगा वो तीन साल तक कोई प्रतियोगी परीक्षा नहीं दे पाएगा।