उत्तर प्रदेश: साढ़े सात किलो चरस के साथ एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार

भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र रूपईडीहा चौकी पर सशस्त्र सीमा बल एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार सुबह एक नेपाली नागरिक को करीब साढ़े सात किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने आज पत्रकारों को बताया कि रूपईडीहा पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त जांच अभियान के दौरान नेपाल के रूकुम जनपद निवासी सयपुरा बुधा नामक एक युवक के पास सात किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई ।

उनके अनुसार बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा गया है।

उनके मुताबिक अभियुक्त से हुई पूछताछ के आधार पर संपर्कों की तहकीकात की जा रही है।