वाराणसी में अनोखा मैच: धोती में क्रिकेट और संस्कृत में कमेंट्री, PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

आपने अक्सर क्रिकेट का खेल देखा होगा। लेकिन भारत के लोकप्रिय खेल का संस्कृत वर्जन नहीं देखा होगा, इसमें मैच की कमेंट्री भी संस्कृत में होती है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संस्कृत के छात्रों ने एक टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन किया। छात्रों ने धोती-कुर्ता की पारंपरिक पोशाक में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की।इस टूर्नामेंट का मकसद संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना था।

इस टूर्नामेंट के एक आयोजक ने बताया कि “अब ये हमारा संकल्प है कि संस्कृत भाषा अमर रहे। संस्कृत सभ्यता अमर रहे और हम इसी तरह संस्कृत को बढ़ाते रहेंगे।

बता दें कि वाराणसी के इस अनूठे संस्कृत क्रिकेट मैच की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 2022 में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की थी।

इस क्रिकेट मैच में लंबी-लंबी चुटियाधारी बच्चे धोती-कुर्ते में मैच खेलते नजर आए। इस मैच का सबसे प्रमुख आकर्षण है कमेंट्री है अंग्रेजी और हिंदी में तो आपने कमेंट्री सुनी होगी लेकिन इस टूर्नामेंट में देव वाणी संस्कृत भाषा में कमेंट्री होती है। और इस कमेंट्री से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने प्रभावित थे, कि अब से दो वर्ष पूर्व उन्होंने मन की बात में इस कार्यक्रम की वृहद रूप से चर्चा की थी और इस टूर्नामेंट की बहुत ही प्रशंसा और सराहना की थी।