केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, मणिपुर की घटना को बताया बेहद शर्मनाक

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मणिपुर के मुद्दें पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मामले को लेकर काफी गंभीर हैं, यही वजह है कि सदन में मणिपुर समेत कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सरकार तैयार है, लेकिन विपक्ष इस पर अपनी राजनीति कर रहा है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रतिक्रिया दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा दिल आज पीड़ा और क्रोध से भरा है. ये घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है. मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता है.