केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने खिलाड़ियों के लिए सप्लीमेंट जांच केंद्र का उद्घाटन किया

केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को नई दिल्ली में खिलाड़ियों के लिए सप्लीमेंट जांच केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन किया।

बता दें कि इस केंद्र की शुरुआत नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, गांधीनगर में
हुई है। इस केंद्र में अलग-अलग सप्लीमेंट की जांच होगी, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उनमें ऐसा कोई पदार्थ न हो, जो वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी में प्रतिबंधित है।

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा- “अब न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट की कोई सुविधा नहीं थी। उसकी जांच करने की। वो भी बन गई है। उससे देश भर के जिम्स में अगर कोई खराब सप्लीमेंट मिलते हैं, पावर एन्हांसेज कोई मिलते हैं तो उसको भी चेक किया जा सकता है। दूसरी ओर खिलाड़ियों में जागरुकता फैलाने के लिए इस टेस्टिंग लेबोरेट्री का लाभ भी मिलेगा और अच्छे सप्लीमेंट उनको सही समय पे मिलें, वो भी होगा।”

केंद्र की प्रमुख डॉक्टर आस्था पांडे ने केंद्र के मकसद के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि “300 से ज्यादा प्रतिबंधित दवाएं हैं, जिनपर सालाना आधार पर प्रतिबंध लगता है। उनकी जांच के लिए कोई लैब नहीं था। सेंटर ऑफ एक्सेलेंस न सिर्फ भारतीय निर्माताओं की मदद करेगा, बल्कि दूसरे देशों में जांच करवाने वाली कंपनियों की भी मदद करेगा। वे भी भारत में उत्पादों की जांच करवा सकते हैं। इसलिए ये भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है।’