UGC NET Exam का शेड्यूल जारी, जाने परीक्षा की डेट

UGC NET Exam का शेड्यूल जारी, जाने परीक्षा की डेट

UGC NET Exam: यूजीसी नेट परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे लोगों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. दरअसल NTA यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने UGC NET Exam का शेड्यूल जारी कर दिया है. सभी विषयों के लिए शिफ्ट के हिसाब से यह शेड्यूल जारी किया गया है. यदि आप भी शेड्यूल को देखना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

6 दिसंबर से 14 दिसंबर तक होगा UGC NET Exam

बता दें कि UGC NET Exam 6 दिसंबर से शुरू होने जा रहे हैं और 14 दिसंबर तक चलेंगे. यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित मोड में होगी. हालांकि परीक्षा के शहर की डिटेल परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. परीक्षा को 2 शिफ्ट में आय़ोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी.

ऐसे निकालें अपना एडमिट कार्ड

यदि आप भी UGC NET Exam देने वाले हैं. तो जान लें कि परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर दिए गए प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें. जहां लॉगइन कर आप अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.