घर के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार के शीशे तोड़े, बेसबॉल बैट से शीशें तोड़ते दो युवक सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

घर के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार के शीशे तोड़े

मोहाली, फेज-2:

मोहाली में कार पार्किंग के विवाद को लेकर देर रात एक्टिवा पर आए दो युवकों ने एक कार के बेस बॉल बैट से शीशें तोड़ दिए। यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कार मालिक अमित मित्तल ने इस मामले की शिकायत फेज-1 थाना में दर्ज करा दी है।

पुलिस ने कार मालिक अमित मित्तल से सीसीटीवी फुटेज लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। अमित मित्तल ने पुलिस को बताया कि वे फेज-2 में कोठी नंबर -233 में रहते हैं। वह पिछले 40 साल से यहां रह रहे हैं। उनके पास तीन गाडियां हैं और वे इन तीनों ही गाड़ियों को घर के बाहर ही पार्क करते हैं।

उनके घर के सामने कोठी नंबर-187 हैं। जिसका मालिक प्रितपाल सिंह है। प्रितपाल सिंह ने अपने घर का एक कमरा सरबजीत सिंह नाम के शख्स को किराये पर दे रखा है। अमित मित्तल ने बताया कि उनकी एक गाड़ी घर के बाहर रैंप पर खड़ी होती है जबकि हम दो गाडियां प्रितपाल सिंह की कोठी की दीवार के साथ खड़ी करते हैं।

प्रितपाल सिंह के किरायेदार सरबजीत सिंह ने उनकी जगह पर अपनी गाड़ी पार्क करनी शुरु कर दी। 20 अक्टूबर को उनके साथ वाले घर में प्रोग्राम था जिस कारण गाडियां खड़ी करने की जगह नहीं थी और उन्होंने अपनी गाड़ी सरबजीत की गाड़ी वाली जगह पर खड़ी कर दी।

सरबजीत जब आया तो वह उनसे झगड़ा करने लगा और उनकी गाडियों की पिक्चर खींचने लगा। वह कोठी मालिक प्रितपाल सिंह से उनके किरायेदार की शिकायत करने गए तो वह उल्टा उन पर ही भड़क गया। प्रितपाल सिंह की तरफदारी करने के लिए उनके पड़ौसी रजिंदर सिंह भी वहां आ गए।

जोकि कोठी नंबर -230 में रहते हैं। यें सभी उनसे झगड़ा करने लगे, लेकिन वह बिना बहस किए अपने घर आ गए। अमित मित्तल का आरोप है कि 22 अक्टूबर को रात 11 बजे के आस-पास एक्टिवा पर दो युवक आए और उनकी घर के बाहर खड़ी होंडा सिटी कार के बेस बाॅल बैट से शीशें तोड़ कर भाग गए। जो उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है।

अमित का आरोप है कि यह हमला प्रितपाल व रजिंदर सिंह ने करवाया है। उन्होंने सीसीटीवी में देखा था कि रजिंदर सिंह का बेटा शाम को कुत्ता घुमाते समय उनकी कार की पिक्चर खींच रहा था।

अमित मित्तल को शक है कि उनकी गाड़ी के शीशे प्रितपाल व रजिंदर सिंह ने ही तुड़वाए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में दो युवक कार के शीशे तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं जिन्हें ढूंढा जा रहा है।

अमित का आरोप है कि यह हमला प्रितपाल व रजिंदर सिंह ने करवाया है। उन्होंने सीसीटीवी में देखा था कि रजिंदर सिंह का बेटा शाम को कुत्ता घुमाते समय उनकी कार की पिक्चर खींच रहा था।

अमित मित्तल को शक है कि उनकी गाड़ी के शीशे प्रितपाल व रजिंदर सिंह ने ही तुड़वाए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में दो युवक कार के शीशे तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं जिन्हें ढूंढा जा रहा है।