Twitter ने उठाया एक और कदम, पोस्ट पढ़ने की Daily Limit तय हुई

दुनिया के सबसे अमीर आदमी है एलन मस्क, हमेशा चर्चा में भी रहते है. जब से मस्क ने ट्विटर खरीदा है तब से ट्विटर भी लगातार चर्चा में है, कभी ब्लू टिक के लिए पैसा तो कभी CEO को लेकर.

मस्क ने कल ट्वीट कर बताया कि अब ट्वीटर पर पोस्ट पढ़ने की लिमिट तय होगी. ट्विटर अभी तक ओपन प्लेटफार्म था, मतलब जिन लोगों का अकाउंट ट्विटर पर नहीं है वो भी शेयर किए गए ट्वीट्स या इम्पोर्टेन्ट ट्वीट्स को देख पाते थे, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.

कौन कितना पढ़ पाएगा ट्वीट

मस्क ने ट्वीट कर बताया कि वेरिफाइड यूजर अब एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट पढ़ सकेंगे. वहीं अनवेरिफाइड यूजर 1 हजार और नए अनवेरिफाइड यूजर 500 ट्वीट पढ़ सकेंगे.

एलन मस्क ने तीन बार लिमिट बढाया है. पहले ट्वीट कर बताया कि वेरिफाइड अकाउंट अब रोजाना छह हजार, अनवेरिफाइड यूजर 600 और नए अनवेरिफाइड अकाउंट 300 पोस्ट पढ़ पाएंगे लेकिन कुछ देर बाद लिमिट बढ़ा कर वेरिफाइड अकाउंट 8 हजार, अनवेरिफाइड 8 सौ और नए अनवेरिफाइड 400 पोस्ट पढ़ पाएंगे.

इसके बाद मस्क ने एक और ट्वीट कर बताया कि वेरिफाइड अकाउंट 10 हजार, अनवेरिफाइड 1 हजार और नए अनवेरिफाइड 500 पोस्ट पढ़ पाएंगे.

इस फैसले पर लोग अलग-अलग राय रख रहें है लेकिन मस्क ने एक दार्शनिक अंदाज में कहा कि पोस्ट लिमिट निर्धारित करने के पीछे कारण लोग बहुत ज्यादा ट्विटर के आदी हो रहे है, हमें बाहर जाने की आवश्यकता है.