गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर CM भगवंत मान का बयान, ‘मुख्तार अंसारी पर हुआ खर्च नहीं उठाएगी पंजाब सरकार’

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर साफ किया है कि गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल में रखने और सुप्रीम कोर्ट में उसका केस लड़ने के लिए खर्च हुए 55 लाख रुपये का भुगतान पंजाब के खजाने से नहीं किया जाएगा.

साथ ही उन्होंने साफ किया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री और मंत्री से पैसे की वसूली की जाएगी, और भुगतान न करने की स्थिति में उनकी पेंशन और अन्य सरकारी लाभ रद्द कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी साल 2019 से लेकर 2021 के बीच करीब ढाई साल पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था.

पंजाब पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश से लाई थी. मोहाली पुलिस ने एक बिल्डर की शिकायत पर मुख्तार अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया था