हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से परेशानी, दो लोगों की मौत

मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्समों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, इस बीच शनिवार और रविवार को हुई बारिश के बाद पंचकूला, मंडी और पुंछ में बाढ जैसे हालात बन गए. उधर पंचकूला में बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस दौरान एक कार पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई.

हिमाचल प्रदेश के बागी समेत कई इलाकों में लगातार बारिश और बादल फटने से बाढ़ आ गई है. साथ ही दो लोगों की मौत की भी खबर है. लगातार हो रही बारिश के बाद मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. मंडी के जंझेली में अचानक आई बाढ़ में कई वाहन बह गए.

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण मंडी से होकर बहने वाली ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसी तरह जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है. पुंछ जिले में मेंढर में भारी बारिश की वजह से हरनी नाला क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई है.