Canada में छात्रों से धोखाधड़ी करने वाला ट्रैवल एजेंट बृजेश मिश्रा गिरफ्तार, 700 छात्रों से धोखाधड़ी करने का है आरोप

कनाडा में जाली दस्तावेजों पर स्टडी वीजा लगवाकर भेजने वाला ट्रैवल एजेंट की गिरफ्तारी हो गई है. आरोपी ट्रैवल एजेंट बृजेश मिश्रा को कनाडा में गिरफ्तार किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक बृजेश मिश्रा को कनाडा में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है. कनाडा बार्डर सिक्योरिटी एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि बृजेश मिश्रा फर्जी दस्तावेजों के दम पर कनाडा में घुसने की कोशिश कर रहा था. जिसे कनाडा की इमिग्रेशन कंपनी ने पकड़ लिया. इसके बाद एजेंट बृजेश मिश्रा को कनाडा की बार्डर सिक्योरिटी एजेंसी के हवाले कर दिया गया है.

आपको बता दें कि इस मामले का खुलासा तब हुआ था,जब कुछ दिन पहले 700 भारतीय छात्रों को निर्वासन पत्र जारी किया गया था. कनाडा के विश्वविद्यालयों में उनके प्रवेश पत्र फर्जी पाए गए थे. इस मामले में जालंधर के ट्रैवल एजेंट बृजेश मिश्रा का नाम सामने आया था.