अयोध्या में नहीं आएगी 16 से 22 जनवरी तक कोई ट्रैन, रेलवे ने की रद्द

अयोध्या में नहीं आएगी 16 से 22 जनवरी तक कोई ट्रैन, रेलवे ने की रद्द


यदि आप भी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने के बार में सोच रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि रेलवे ने अयोध्या आने वाली ट्रेनों को सात दिन के लिए या तो रद्द कर दिया है. या उनका रूट बदल दिया है.

16 से 22 जनवरी तक प्रभावित रहेगा संचालन

बता दें कि यदि आप भी 16 से 22 जनवरी तक ट्रेन से अयोध्या जाने वाले थे. तो अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे. दोहरीकरण और इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने को लेकर 16 से 22 जनवरी तक अयोध्या जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. वंदे भारत समेत दस ट्रेनें निरस्त की गई हैं. 14 ट्रेनों का संचालन बीच रास्ते से होगा. दून एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

वंदे भारत अब 15 नहीं 22 जनवरी तक रद्द

जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने कहा कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस‚ जो अभी तक 15 जनवरी तक कैंसिल थी. उसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या रेलखंड का दोहरीकरण उच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.