आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें होंगी आमने सामने, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की सभावित-11

आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें होंगी आमने सामने, जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की सभावित-11

आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला आज शाम लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पंजाब किंग्स की टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। पिछले सीजन राहुल के चोटिल होने के बाद लखनऊ की कमान क्रुणाल पंड्या ने संभाली थी।

पंजाब किंग्स की टीम अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीती थी, लेकिन अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब को बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हराया था।

दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। आज दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है। फैंस को आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

आईपीएल 2024 का 11वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 7:00 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर