26/11 हमले की आज 15वीं बरसी, आतंकवादियों को अब भारत की एजेंसियो से लगता है डर- BJP

मुंबई में आज के ही दिन साल 2011 में आतंकी हमला हुआ था जिस हमले ही भयावह हमले की आज 15वीं बरसी है। इस हमले को देश जब भी याद करता है लोगों की आंखे नम हो जाती है।

इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने 26/11 के भयावह आतंकी हमले को याद करते हुए तत्कालीन यूपीए सरकार और उस वक़्त के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए ग्रेस ने आतंकवाद को सतत पालने का ही काम किया, जबकि मोदी सरकार ने आतंकवाद की जड़ पर प्रहार किया है और इसी का परिणाम है कि आज आतंकी संगठन कश्मीर के अलावा भारत के अन्य शहरों में आतंकी वारदातें करने से डरते हैं।

राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद हालात बदल गए हैं उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद दो बड़ी आतंकवादी घटनाएं हुईं – उरी और पुलवामा में। इसके बाद जिस तरह से आतंकवाद के समूल नाश के लिए कार्रवाई की गई, उससे आतंकियों के हौसले पस्त हुए। मोदी सरकार ने सिर्फ पाकिस्तान में घुसकर ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, बल्कि म्यांमार में भी घुसकर पूर्वोत्तर भारत में आतंकवाद फैला रहे आतंकी संगठनों की कमर तोड़ने का काम किया। इसका परिणाम यह हुआ कि आतंकवादी आज भारत पर हमला करने से डरते हैं।