भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, भारत की नजर लगातार दूसरी जीत पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, भारत की नजर लगातार दूसरी जीत पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत इस टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है।

भारत ने इस टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से मात दी थी। आज भारत की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी और इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच को जीतकर टी-20 सीरीज को बराबरी पर लाने का प्रयास करेगी। पिछले मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में कुछ बदलाव करना चाहेगी।

स्टीव स्मिथ की जगह प्लेइंग-11 में ट्रैविस हेड की वापसी हो सकती है। हेड ने हाल ही में विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था और अपनी टीम को छठा विश्व कप खिताब जिताया था।

आज के मैच में ट्रैविस हेड अपनी टैंको जीत दिलाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगें। इस मैच का सीधा प्रसारण वायकॉम 18 और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत की संभावित-XI

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया की संभावित-XI

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा